बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान "नाथूराम गोडसे देशभक्त था" कितना सही है?
आजकल देश में गाँधी विरोधी एवं गोडसे समर्थक बढ़ते जा रहे हैं। गोडसे को नायक बनाने की कोशिश की जा रही है जो कि एक सोची समझी साजिश के तहत कट्टरपंथी लोगों के द्वारा किया एवं लोगों को समझाया जा रहा है। जैसा कि हाल ही में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पहले भी गोडसे को देशभक्त कह चुकी है। जो प्रज्ञा सिंह ठाकुर खुद भीमा कोरेगांव बम धमाकों की आरोपी है एवं देश के शहीदों का अपमान करना भी जिसके लिये समान्य है, वो आज संसद भवन में देशभक्ति के प्रमाणपत्र बांट रही है। जिन लोगों के मन में सिर्फ नफ़रत बसती हैं वो लोगों को समझा रहे हैं कि गोडसे देशभक्त था। दरअसल गोडसे की विचारधारा को मानने वाले साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसे लोग गाँधी जी की विचारधारा को कुचल देना चाहते हैं। ये लोग देश को हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई मे बांट देना चाहते हैं। अपने जीवन के शुरुआती दौर में गोडसे गाँधी जी की विचारधारा को मानने वाला बालक था अपने विद्यालयी जीवन में वह गाँधी जी को बहुत मानता था एक बार गाँधी जी के द्वारा